50 शहरो में 5G की हुई शुरुआत, कीमत जानकर खुशी से झूम उठेंगे

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है 5G के बारे में, दोस्तों हम बात करे 5G की लेकिन अभी तक भारत में पूर्ण रूप से 4G भी नहीं मिल रहा है जबकि अगर हम बात करे चीन की तो चीन के 50 शहरो में 5G की सेवा शुरू हो गयी है| दोस्तों आपको बता दे की चीन की प्रमुख 3 सरकारी कंपनियों ने चीन में 5G की सेवा देना शुरू कर दिया है, जिसमे बीजिंग, शंघाई, शेनजेन जैसे बड़े शहर शामिल है| दोस्तों हम बात करे चीन में 5G इन्टरनेट पैक के शुरूआती कीमत के बारे में, तो इसकी शुरूआती कीमत 128 युआन यानी की अगर भारतीय करेंसी की बात करे तो लगभग 1290 रुपये है|




 


Third party image reference

आपको इसके साथ में यह बात भी बता दे की इस साल के जून महीने में ही सरकार की तरफ से चीन में 5G को हरी झंडी मिल गयी थी| दोस्तों चीन के एक मंत्री ने 5G की सेवा का आरम्भ करने के साथ साथ यह भी घोषणा की थी की चीन देश की 5G बाजार बनाने के लिए विदेशी कंपनी का स्वागत करता है| वर्तमान में चीन टेलिकॉम, चायना मोबाइल, चायना यूनिकॉम और चायना रेडिओ और टेलीविजन 5 जी के लाइसेंस के तहत सेवा दे रहे है|




 


Third party image reference

आपको सायद यह बात पता नहीं होगी की चीन ने विश्व का पहला 5 जी शहर वुजन बनाया है| इस शहर के लोगो को पुरे शहर में हर जगह हाई स्पीड डेटा की पूरी सुविधा मिल रही है| दोस्तों आपको बता दे की 5 जी इस शहर में 4 जी की तुलना में 100 गुना ज्यादा फ़ास्ट स्पीड से काम कर रहा है